जोधपुर: जोधपुर के बालेसर के पास बस्तवा गांव में गुरुवार को सेना का विमान क्रैश हुआ है। ग्रामीणों ने बालेसर पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सेना और वायुसेना को भी सूचना दी।
जानकारी के अनुसार सेना का विमान एमएस 3472 बालेसर के गोपालसर गांव के निकट क्रैश हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार इस विमान में तीन पायलट थे, जो विमान क्रैश होने से पहले ही पैराशूट से इमरजेंसी लैंडिंग कर चुके थे। हालांकि तीनों पायलटों का कोई पता नहीं लग पाया है।
ग्रामीणों का कहना है कि पैराशूट लैंडिंग शायद खेत में हुई है। सेना का कहना है कि उनसे संपर्क करने की कोशिश की जा रही है।
विमान जल कर खाक
क्रैश होने के बाद गोपालसर गांव में गिरा विमान पूरी तरह जल कर खाक हो गया। इस विमान का सिर्फ पीछे का हिस्सा बचा है। गांव के लोग ट्यूबवेल से पानी डाल कर विमान में लगी आग को बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। सेना की ओर से भी फायरब्रिगेड बुलाई गई है।
धुआं देख मौके पर पहुंचे ग्रामीण
ग्रामीणों का कहना था कि विमान क्रैश होने पर तेज आवाज हुई और उसमें आग लग गई। ग्रामीण धुआं देख यहां पहुंचे। विमान से काफी ऊंची लपटें निकल रही थीं।
Bureau Report
Leave a Reply