नीतीश की ‘अग्निपरीक्षा’ आज, साबित करेंगे बहुमत,11 बजे विधानसभा का विशेष सत्र

नीतीश की 'अग्निपरीक्षा' आज, साबित करेंगे बहुमत,11 बजे विधानसभा का विशेष सत्रपटनाबिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी नई सरकार आज राज्य विधानसभा में विश्वासमत हासिल करेगी. 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 122 है. नीतीश कुमार सरकार के पास 132 विधायकों का समर्थन हैं जिसमें से 71 विधायक जदयू के , 53 भाजपा के, दो रालोसपा के, दो एलजीपी के , एक एचएएम का और तीन निर्दलीय विधायक हैं.

सत्र हंगामेदार होने की आशंका

आज का सत्र हंगामेदार रहने की आशंका है क्योंकि राजद आक्रामक रूख अपना सकती है. राजद ने कहा है कि सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद उसे सरकार बनाने का मौका नहीं दिया गया. राजद के अपने 80 विधायक हैं. राजद ने कांग्रेस के 27, माकपा-एमएल के दो विधायकों और कुछ निर्दलीय विधायकों का समर्थन होने का दावा किया है. राजद नेताओं ने यह भी दावा किया कि भाजपा के खिलाफ 2015 बिहार विधानसभा चुनाव जीतने वाले कई जदयू विधायक कल होने वाले विश्वास मत के दौरान उनके पाले में आ सकते हैं.

जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा : सीएम आज पूर्ण बहुमत हासिल करेंगे. राजनीति का मतलब लोगों की सेवा करना है यह पैसा और प्रॉपर्टी हासिल करने का जरिया नहीं है.

जेडीयू नेता अजय आलोक ने कहा पार्टी में कोई नेता नाखुश नहीं है. अली अनवर ने सिर्फ अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा है कि वह पार्टी फोरम में अपनी बात रखेंगे.

 

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*