जम्मू: जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा इलाके में आतंकवादियों ने हमला किया है। आतंकियों ने सेना के एक काफिले को निशाना बनाकर हमला किया। इस हमले में सेना के दो जवानों के घायल होने की सूचना है। जानकारी के मुताबिक ये हमला बांदीपुरा के हाजिन इलाके में हुआ।
आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेरेबंदी कर दी है। साथ ही आतंकियों को तलाश करने के लिए अभियान भी चलाया जा रहा है। गौरतलब है कि सुरक्षाबलों ने साल भर पहले आज ही के दिन हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी को मार गिराया था। बुरहान की बरसी से पहले सुरक्षा कारणों से जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
एहतियातन श्रीनगर के कुछ इलाकों के साथ बारामूला, सोपोर, पुलवामा, अनंतनाग आैर कुछ अन्य संवेदनशील जगहों पर धारा 144 लगार्इ गर्इ है।
उधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैफुद्दीन सोज ने बुरहान की बरसी से पहले कहा कि बुरहान वानी को जिंदा होना चाहिए था ताकि मैं उससे बातचीत कर पाता। मैं उसे बताता कि वह कश्मीर भारत आैर पाकिस्तान के बीच दोस्ती का सेतु बन सकता है। हालांकि उनके बयान से कांग्रेस ने खुद को अलग कर लिया है।
Bureau Report
Leave a Reply