नईदिल्लीः मुंबई के घाटकोपर इलाके में आज 4 मंजिला इमारत के गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई. ये बिल्डिंग 40 साल पुरानी बताई जा रही है. अभी भी मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है. बचाव कार्य में बीएमसी की डिजास्टर टीम और फायर ब्रिगेड बचाव कार्य में जुटे है. इस बिल्डिंग का नाम साईं दर्शन बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस बिल्डिंग में 40 से 50 लोग रहते थे.
वहीं पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से भी बिल्डिंग के गिरने की खबर आ रही है. ये बिल्डिंग शहर के बोबाजार की है और इस आवासीय इमारत के गिरने पर कोलकाता के मेयर सोवन चटर्जी ने बताया कि राहत और बचाव का काम जारी है.
मेयर सोवन चटर्जी ने बताया कि मलबे को साफ किया जा रहा है. यह एक आवासीय इमारत थी जिसे गोदाम के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था. फिलहाल इमारत में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई है. हालांकि ये आंकड़ा कितना है ये अभी साफ नहीं है. राहत और बचाव का काम जारी है. ये बिल्डिंग करीब एक दशक पुरानी बताई जा रही है.
Bureau Report
Leave a Reply