नईदिल्ली: फरहान अख्तर की फिल्म ‘लखनऊ सेंट्रल’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म में किशन मोहन गिरोत्रा के रूप में फरहान अख्तर के किरदार की पहली झलक ने चर्चा बटोरी थी और अब फिल्म के ट्रेलर से फरहान सुर्खियों में हैं. टइस ट्रेलर में फरहान एक बार फिर दमदार एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं. ट्रेलर देखकर ऐसा है कि फिल्म में दमदार डायलॉग की कमी नहीं होगी. इस 2 मिनट 37 सेंकड के ट्रेलर से हमने 5 ऐसे डायलॉग निकाले हैं, जो इस ट्रेलर की जान हैं.
ये हैं पांच दमदार डायलॉग–
“सरकार भी पांच साल में बदल जाती है तिलकधारी, ये तो जेल है.”
“छोटे शहर के लोगों के बड़े–बड़े सपने– ‘बाबूजी शहर छोटे होते हैं सपने नहीं‘”
“दर्जनों सौ की भीड़, साथ बजते हाथ, सबके जुबान पर एक ही नाम ‘किशन‘”
“प्लान तो भागने का है, पर सपना बैंड बनाने का है“
“यहां बैंड बनेगा नहीं, बजेगा…”
भोजपुरी गायक का किरदार निभा रहे हैं फरहान
बता दें, फरहान फिल्म में एक महत्वाकांक्षी भोजपुरी गायक का किरदार निभा रहे हैं. इसके साथ ही वह फिल्म में मनोज तिवारी के प्रशंसक भी हैं. फिल्म में वो भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी के बहुत बड़े फैंन के तौर पर नजर आएंगे. वह उत्तर प्रदेश के लड़के के तौर पर काफी अच्छे लग रहे हैं.
फरहान ने 20 भोजपुरी फिल्में देखीं
इस फिल्म की शूटिंग के दैरान फरहान ने भोजपुरी सिनेमा को बेहतर तरीके से समझने के लिए 20 भोजपुरी फिल्में देखीं. उन्होंने मनोज तिवारी और रवि किशन की भी कई भोजपुरी फिल्में देखीं, जिसमें बांके बिहारी विधायक (2007), धमाल कइला राजा (2011), हमार देवदास (2012) और ससुरा बड़ा पैसावाला (2004) जैसी फिल्में मुख्य रूप से शामिल हैं.
15 सितंबर को रिलीज हो फिल्म
फिल्म में भोजपुरी अभिनेता रवि किशन और मनोज तिवारी की विशेष भूमिकाएं भी हैं. इस फिल्म का निर्देशन निखिल आडवाणी कर रहे हैं, जबकि इसके निर्माता रणजीत तिवारी हैं. इसमें डायना पेंटी भी मुख्य भूमिका में है. यह फिल्म 15 सितंबर को रिलीज होगी.
Bureau Report
Leave a Reply