बड़वानी: सरदार सरोवर बांध के डूब क्षेत्र में आ रहे गांवों के पुनर्वास की तैयारी प्रशासन ने कर ली है। इसकी शुरुआत नर्मदा तट पर स्थित महात्मा गांधी की समाधि से की गई। गुरुवार अलसुबह 4 बजे प्रशासन का अमला पुलिस बल के साथ जेसीबी लेकर पहुंचा।
लोगों के जागने से पहले प्रशासन ने गांधी समाधि तोड़कर उसमें रखे महात्मा गांधी, कस्तूरबा गांधी और महादेव भाई देसाई के अस्थि कलश निकाल लिए। इससे पहले कि प्रशासन अस्थि कलश का चबूतरा ले जाता, लोगों ने राजघाट पर ही जेसीबी को घेर लिया।
ढाई घंटे तक चला हंगामा
अस्थि कलश निकालने के बाद 50 मीटर दूर पहुंची जेसीबी को रोहिणी तीर्थ के स्वामी रामदास महाराज और नर्मदा भक्तों ने रोक लिया। घटना की जानकारी मिलने पर नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर और कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए।
लोगों के भारी विरोध के बाद शुक्रवार को ससम्मान अस्थि कलश पुनर्वास स्थल ले जाने की बात मानी गई। करीब ढाई घंटे चले हंगामे के बाद प्रशासन ने अस्थि कलश का चबूतरा वापस गांधी समाधि पर रखा।
Bureau Report
Leave a Reply