2 घंटे तक चला सहवाग का इंटरव्यू, जानें हेड कोच के 6 दावेदारों में कौन है सबसे मजबूत

2 घंटे तक चला सहवाग का इंटरव्यू, जानें हेड कोच के 6 दावेदारों में कौन है सबसे मजबूतमुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच का फैसला आज हो जाएगा। यहां बीसीसीआई के हेड ऑफिस में एडवाइजरी कमेटी के मेंबर सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण 6 दावेदारों के इंटरव्यू ले रहे हैं। वहीं, सचिन तेंडुलकर लंदन में होने के कारण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े हैं। सबसे पहला इंटरव्यू वीरेंद्र सहवाग का हुआ। वो यहां करीब 1 बजे पहुंच गए थे। सहवाग का इंटरव्यू करीब 2 घंटे तक चला। उन्हें रवि शास्त्री के बाद इस पद के लिए सबसे बड़ा दावेदार बताया जा रहा है।

 इसलिए मजबूत सहवाग की दावेदारी

– वीरेंद्र सहवाग ने बोर्ड मेंबर्स (सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण और सचिन तेंडुलकर) से मजबूत संकेत पाने के बाद किया था अप्लाई।

– एडवायजरी कमेटी के तीनों मेंबर्स के चहेते हैं। साथ ही भारतीय टीम के ज्यादातर प्लेयर्स के साथ अच्छे रिश्ते हैं।

– आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटर रह चुके हैं। अपने विचार दूसरों पर थोपते नहीं हैं।

बड़बोलापन बड़ी दिक्कत, कोचिंग अनुभव नहीं
– सहवाग की सबसे बड़ी दिक्कत उनका बड़बोलापन है। विपक्षी टीमों के लिए दिए उनके बयान और विवादित ट्वीट से कई बार भारतीय टीम और उसके खिलाड़ियों पर दबाव बन जाता है।

– इसके अलावा उनके पास कोई कोचिंग अनुभव भी नहीं।

छह नाम हुए हैं शॉर्ट लिस्ट

– बीसीसीआई को चीफ कोच की पोस्ट के लिए 10 एप्लिकेशंस मिली थीं। रवि शास्त्री, वीरेंद्र सहवाग, टॉम मूडी, रिचर्ड पायबस, डोडा गणेश, लालचंद राजपूत, लांस क्लूजनर, ओमान नेशनल क्रिकेट टीम के कोच रहे राकेश शर्मा, फिल सिमंस और उपेंद्र ब्रह्मचारी ने इस पोस्ट के लिए अप्लाई किया था।

इनमें से 6 लोगों को इंटरव्यू के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया है। इसमें शास्त्री, सहवाग के अलावा मूडी, सिमंस, पायबस और राजपूत का नाम शामिल है। साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेट लांस क्लूजनर को स्टैंडबाई में रखा गया है।

– हालांकि, माना जा रहा है कि विराट के खास होने का फायदा रवि शास्त्री को मिल सकता है।

2019 वर्ल्ड कप तक रहेगा नया कोच
– नए कोच से दो साल का एग्रिमेंट किया जाएगा, जो 2019 वर्ल्ड कप तक के लिए होगा। 
– बता दें कि अनिल कुंबले के इस्तीफा देने के बाद यह पोस्ट खाली हुई थी। वो 1 साल तक टीम इंडिया के कोच रहे।
– पहले कुंबले ने भी अप्लाई किया था, लेकिन बाद में उन्होंने एक लेटर में कप्तान विराट कोहली के साथ रिश्तों में खटास जाहिर कर खुद को इस दौड़ से हटा लिया था। बोर्ड ने इसके बाद अप्लाई करने की तारीख 9 जुलाई तक बढ़ा दी थी।

कुंबले ने क्या लिखा था लेटर में?
– कुंबले ने हेड कोच की पोस्ट से इस्तीफा देने के बाद ट्विटर पर एक थैंक-यू लेटर पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने बीते एक साल में टीम इंडिया के अचीवमेंट्स का क्रेडिट कैप्टन विराट कोहली और उनके प्लेयर्स को दिया था।

– उन्होंने कहा था कि मुझे पहली बार BCCI की तरफ से बताया गया कि कैप्टन (विराट) को मेरी स्टाइल और हेड कोच के तौर पर मेरे टीम में बने रहने पर एतराज था।

भारतीय नहीं तो मूडी हो सकते हैं कोच
– अगर कमेटी ने कुंबले के साथ टीम के खराब एक्सपीरियंस को देखते हुए भारतीयों को दरकिनार किया तो बाजी टॉम मूडी के फेवर में जा सकती है।

– मूडी इंटरनेशनल लेवल पर काफी कामयाब कोच माने जाते हैं। समझा जाता है कि बोर्ड की तरफ से कमेटी को साफ मैसेज है कि कोच वही सिलेक्ट किया जाना चाहिए, जिसके साथ काम करते हुए कप्तान और टीम को कोई परेशानी न हो।

26 जुलाई से श्रीलंका दौरा
– वेस्ट इंडीज दौरे के बाद टीम इंडिया को 26 जुलाई से श्रीलंका टूर पर जाना है। इसी वजह से 10 जुलाई को टीम का कोच चुन लिया जाएगा।
– श्रीलंका में टीम इंडिया 3 टेस्ट, 5 वनडे सीरीज और 1 टी20 मैच खेलेगी। ये टीम इंडिया का काफी लंबा दौरा होगा जो 26 जुलाई से 6 सितंबर तक चलेगा।

Bureau Report

 

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*