RBI लाएगा 20 रुपये का नया नोट, जानिए नए नोट की ख़ासियत

RBI लाएगा 20 रुपये का नया नोट, जानिए नए नोट की ख़ासियतनईदिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बुधवार को 20 रुपए के नए नोट जारी करने का एलान किया है। आरबीआई महात्मा गांधी श्रृंखला 2005 में 20 रुपये का नया नोट जारी करेगा। इस नोट का डिजाइन फिलहाल चलन में 20 के नोट जैसा ही होगा।

आरबीआई की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक नए नोटों में नंबर पैनल पर दोनों जगह इनसेट लेटर ‘S’ लिखा होगा। इस नोट में आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे।

बैंक की ओर से कहा गया है कि इन बैंक नोटों की डिजाइन पहले जारी किए गए बैंक नोटों की तरह हर प्रकार से समान होंगे। नोट के पिछले हिस्से में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

गौरतलब है कि इससे पहले सरकार की ओर से लिए गए नोटबंदी के फैसले के बाद आरबीआई की ओर से 500 और 2000 रुपए के नए नोट जारी किए थे। नोटबंदी के बाद 9 नवंबर 2016 से ही 500 और 1000 रुपये के नोट अमान्य कर दिए गए थे।

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*