नईदिल्ली: देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने जमाकर्ताओं को बड़ा झटका दिया है। एसबीआई ने इस बार सेविंग अकाउंट्स पर मिलने वाले ब्याज के रेट कर कर दिए हैं। इसके बाद आपको जमा पैसे पर आपको कम रिटर्न मिलेगा। ये कटौती 31 जुलाई से ही लागू होगी।
एसबीआई ने जानकारी देते हुए बताया कि बचत खाते में एक करोड़ रुपए से कम की राशि पर ब्याज दर आधी फीसदी घटाकर साढ़े तीन प्रतिशत कर दी है। बैंक ने सोमवार को कहा कि एक करोड़ रुपए से ऊपर की जमा पर 4 प्रतिशत ब्याज दर बरकरार रहेगी। बैंक ने कहा है कि उसकी दो स्तरीय बचत खाता ब्याज दर आज से लागू हो गई है। एसबीआई के मुताबिक उसने एमसीएलआर को बरकरार रखने के लिए ब्याज दर में यह बदलाव किया है।
बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मुद्रास्फीति की दर में गिरावट और उच्च वास्तविक ब्याज दरें प्राथमिक विचार हैं, जो बचत बैंक जमा पर ब्याज दर में संशोधन की गारंटी देते हैं। इसके अलावा बैंक ने कहा कि उसने अपनी एमसीएलआर और की-लैंडिंग रेट में 90 बेसिक प्वाइंट की कटौती की थी जो कि 1 जनवरी 2017 से लागू हैं। वहीं ब्याज दरों में कटौती के फैसले लेने के बाद एसबीआई के शेयर्स में उछाल देखने को मिला।
Bureau Report
Leave a Reply