VC ने कहा, ‘JNU में टैंक खड़ा किया जाए, जिससे छात्रों में सेना के प्रति प्यार जगे’

VC ने कहा, 'JNU में टैंक खड़ा किया जाए, जिससे छात्रों में सेना के प्रति प्यार जगे'नईदिल्ली: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में रविरा ‘कारगिल विजय दिवस’ मनाया गया. बता दें साल 1999 में हुए कारगिल युद्ध में भारतीय सैनिकों की शहादत की याद में ‘कारगिल विजय दिवस’ मनाया जाता है. इस मौके पर केंद्रीय मंत्रियों की मौजूदगी में जेएनयू के वाइस चांसलर एम जगदीश कुमार ने सरकार ने यूनिवर्सिटी के एक टैंक खड़ा करने की मांग की. कुमार के मुताबिक यह टैंक जेएनयू स्टूडेंट्स में सेना के प्रति प्रेम की भावना जगाएगा. 

2200 फुट लंबा तिरंगा लेकर मार्च निकाला गया

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक यह कार्यक्रम एचआरडी मिनिस्ट्री के विजय वीरता अभियान का हिस्सा था. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और वी.के.सिंह भी शरीक हुए. क्रिकेटर गौतम गंभीर और पूर्व सैनिकों के संगठन ‘वेटरंस इंडिया’ के सदस्यों ने भी भाग लिया. इस मौके पर गंगा ढाबे से लेकर कन्वेंशन सेंटर तक 2,200 फुट लंबा तिरंगा लेकर एक मार्च निकाला गया. 

जेएनयू में गूंजने लगें हैंभारत माता की जयके नारे : प्रधान

इस मौके पर धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि वह जेएनयू में बदलाव को देखकर हैरान हैं. यहां अब ‘भारत माता की जय’ जैसे नारे गूंजने लगे हैं. कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट की वकील मोनिका डोगरा, मेजर जनरल (रिटायर्ड) जी डी बख्शी और लेखक राजीव मल्होत्रा ने भाग लिया. 

सेना के खिलाफ टिप्पणी नहीं होनी चाहिए : गंभीर

क्रिकेट गौतम गंभीर ने एक बार फ्रीडम ऑफ स्पीच से जुड़ी बहस छेड़ते हुए कहा, ‘मैं फ्रीडम ऑफ स्पीच मैं यकीन रखता हूं, लेकिन कुछ चीजें जैसे कि राष्ट्रीय ध्वज के साथ कोई समझौता नही किया जा सकता है. सेना के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं होनी चाहिए.’ उन्होंने यह भी कहा कि युवाओं को 26 जुलाई (शहीदी दिवस) और इसके महत्व के बारे में बताया जाना चाहिए. 

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा, ‘भारत पर कोई बाहरी आक्रमणकारी गद्दारों की मदद के बिना हमला नहीं कर सका है. हमें यह समझना होगा कि अगर हम एक हैं तो हमें कोई नहीं हरा सकता है.’ वहीं लोगों को संबोधित करते हुए जी.डी बख्शी ने जेएनयू पर जीत का ऐलान किया, इसके लिए उन्होंने वीसी को सारा क्रेडिट दिया. उन्होंने कहा कि अभी जादवपुर और हैदराबाद यूनिवर्सिटी जैसै किले बाकी हैं जिन पर हमारी आर्मी जल्द ही कब्जा कर लेगी. 

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*