नईदिल्ली: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा है कि आतंकी अबु दुजाना के मारे जाने से लश्कर की लीडरशिप को धक्का लगा है. पुलिस और सेना ने एक साझा प्रेस कॉन्फ्रंस में बताया कि आतंकि दुजाना एक घर में जाकर छिप गया था और मकान में रहने वालों को कैद कर लिया था. सुरक्षाबलों ने यह भी कहा है कि यह ऑपरेशन सुबह 8 से बजे से 10 बजे तक चला और इसमें दो आतंकियों की मौत गई.
लोगों को दी गई की एनकाउंटर के बीच न आने चेतावनी
आईजी जम्मू-कश्मीर मुनीर खान ने बताया कि हमारी चेतावनी और रिक्वेस्ट के बावजूद लोग एनकाउंटर में बाधा उत्पन्न करने की कोशिश करते रहे जिस कारण कुछ लोग घायल या मारे गए. खान ने कहा कि पथराव हो या न हो, बाधा आए या न आए, हमारे ऑपरेशंस चलते रहेंगे.
Bureau Report
Leave a Reply