नईदिल्ली: फरहान अख्तर, अनुपम खेर और रवीना टंडन सहित अन्य बॉलीवुड सितारों ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के खिलाफ अदालत के फैसले की सराहना की. सीबीआई के न्यायाधीश जगदीप सिंह ने 50 वर्षीय गुरमीत राम रहीम को वर्ष 2002 के एक मामले में शुक्रावर को दोषी ठहराया.
उन पर दो महिला अनुयायियों के यौन शोषण का आरोप लगाया गया था. फैसले के बाद पंजाब और हरियाणा में बड़े पैमाने पर हिंसा हुई, जिसमें अब तक 28 लोगों की जान जा चुकी है और 250 लोग घायल हुए हैं
फरहान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, ‘‘जो तोड़फोड़ कर रहे हैं और जो इसे होने दे रहे हैं, कृपया यह कल्पना कीजिए कि बलात्कारियों के समर्थन में हिंसा को देखकर पीड़ित क्या महसूस कर रहे होंगे.’’
खेर ने ट्वीट किया, ‘‘ऐसा प्रतीत हो रहा है कि गुरमीत राम रहीम सिंह ने अपने अनुयायियों को हिंसा सिखायी है. यह नासमझी है और सरकार को इसे रोकने के लिए पूरे बल प्रयोग की जरूरत है.’’
रवीना ने कहा, ‘‘जिस तरह से अनुयायी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और दंगे कर रहे हैं, महज उससे ही पंथ के बारे में सबकुछ साबित हो जाता है… इन गुंडों की शर्मनाक हरकत को देखकर दुख हो रहा है.’’
फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने कहा, ‘‘हमारी न्यायपालिका को शुक्रिया, लोकतंत्र जिंदा है.’’ Bureau Report
Leave a Reply