नईदिल्ली: गूगल पर सर्चिंग के दौरान अक्सर स्लो इंटरनेट जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है लेकिन अब इस समस्या से जल्द ही छुटकारा मिलने वाला है. कंपनी बहुत जल्द गूगल का लाइट वर्ज़न बाजार में आने वाला है.
लाइट वर्जन होंगे ये फीचर
यह लाइट वर्ज़न बिल्कुल गूगल के सर्चिंग एप की तरह ही काम करेगा. गूगल अपने लाइट वर्जन में भी टाइप और बोलकर सर्च करने का ऑप्शन देगा. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पिछली एप की तुलना में लाइट वर्जन कम डाटा कंज्यूम करने के साथ लो-बैंडविथ पर भी काम करेगा इसके साथ ही सामान्य एंड्रॉयड फीचर फोन की तरह इसमें भी गूगल के सारे सर्च टूल होंगे.
स्लो स्पीड में बेहतर सर्विस
इस एप से गूगल उन लोगो तक अपनी सेवाएं पहुंचाएगा जहां हाई स्पीड इंटरनेट सेवा अब तक नहीं है. इससे पहले गूगल यूट्यूब के लाइट वर्ज़न का टेस्ट कर चुका है. जिससे कम स्पीड में भी सभी सेवाओं का लाभ मिल सके.
Bureau Report
Leave a Reply