बीजिंग: चीन ने लद्दाख क्षेत्र में दोनों सेनाओं की बीच हुई हाथापाई के लिए भारतीय जवानों को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि उसने भारत से इसकी शिकायत की है. चीन ने कहा कि भारतीय सेनाओं ने परेशानी पैदा की, जिससे पैंगोंग झील के निकट चीनी सैनिकों को चोट पहुंची.
भारतीय अधिकारियों ने कहा है कि भारतीय जवानों ने 15 अगस्त को चीनी जवानों को भारत की सीमा में दाखिल होने से रोका था जिस पर चीनी जवानों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी थी. उनकी पत्थरबाजी के बाद भारतीय सैनिकों ने उसका जवाब दिया. लेकिन, चीन ने जो भी कुछ घटित हुआ उसके दूसरे कारण बताए हैं.
चीन की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा, “हमारी जानकारी के अनुसार, चीनी सीमा जवानों ने 15 अगस्त को चीनी क्षेत्र की पैंगोंग इलाके में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सामान्य गश्त की थी.”हुआ ने कहा, “इस प्रक्रिया के दौरान भारतीय पक्ष ने कुछ हिंसक कार्रवाई की और चीनी सीमा कर्मियों को घायल कर दिया. इससे सीमा मुद्दे के संबंध में भारत व चीनी पक्ष में हुई सहमति का उल्लंघन हुआ.”
उन्होंने कहा, “चीन ने इस पर कड़ा असंतोष जताया है और हमने भारतीय पक्ष से गंभीरता चिंता दर्ज कराई है.” हुआ ने यह भी कहा कि भारत से कहा गया है कि सीमा के इलाके में शांति व स्थिरता बनाए रखने के लिए भारतीय जवानों को कड़ाई से अनुशासन बनाए रखने के लिए कहा जाए.
Leave a Reply