नईदिल्ली: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है. खबरों के मुताबिक सुरक्षा बलों ने दो से तीन आतंकियों को घेर लिया है. बता दें कि कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की ‘ढूंढो और मारो’ की रणनीति पर लगातार तेजी से काम हो रहा है. हाल के दिनों में सुरक्षा बलों ने कई मोस्ट वॉन्डेट आतंकियों को ढेर किया है. सोमवार को शोपियां जिले में सुरक्षा बलों ने हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी शाहिद अहमद वानी नाम के आतंकी को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया था.
खोज अभियान के दौरान आतंकियों ने पुलिस पर गोली चलाई
यह मुठभेड़ उत्तर कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा इलाके में चल रही है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने हंदवाड़ा के होन्गनीकोट में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी की और खोज अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि तलाश के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने भी इसका जवाब दिया जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.
Bureau Report
Leave a Reply