बर्लिन: जर्मनी के फ्रैंकफर्ट शहर में दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान का एक बिन फटा बम मिला है. इस बम को निष्क्रिय करने से पूरे शहर को खाली करना होगा. जिसके बाद यह तय किया गया है कि शहर के करीब 70,000 लोगों को यहां से सुरक्षित बाहर निकाला जाए जिससके बम को निष्क्रिय किया जा सके. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, फ्रैंकफर्ट अग्निशमन विभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि बम शहर में निर्माण कार्य के दौरान मंगलवार को मिला, जिसमें 1.4 टन विस्फोटक पदार्थ हैं.
रविवार को खाली कराया जाएगा शहर
बयान के अनुसार, शहर को रविवार को सुरक्षित खाली कराए जाने के बाद बम निष्क्रिय किया जाएगा. फिलहाल कोई खतरा नहीं है और इलाके को पुलिस ने घेर रखा है. पुलिस का कहना है कि जहां बम मिला है, उसके आसपास के करीब 1.5 किलोमीटर के दायरे को खाली कराया जाना जरूरी है.
Bureau Report
Leave a Reply