नईदिल्लीः टेरर फंडिंग मामले में आज जम्मू-कश्मीर में 12 जगहों पर एनआईए ने छापे मारे. खबर है कि ये छापेमारी श्रीनगर, बारामुला और हंडवाड़ा में की गई है. आपको बता दें कि आतंकी फंडिंग मामले में अब तक कई अलगाववादी नेताओं को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा चुकी है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने करीब 20 दिनों तक अलगाववादी नेताओं से पूछताछ की थी. पूछताछ में कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं, जिसको लेकर NIA की जांच जारी है.
आपको बता दें इस मामले में हुर्रियत नेता गिलानी के दामाद अल्ताफ फंटूश समेत मेहराजुद्दीन कलवाल, पीर सैफुल्लाह और नईम खान तिहाड़ जेल में है. इसके अलावा इस मामले में जम्मू एवं कश्मीर के अलगाववादी संगठन डेमोक्रेटिक फ्रीडम पार्टी और हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के नेता शब्बीर शाह को भी गिरफ्तार किया गया था. दिल्ली की एक अदालत ने 9 अगस्त को शब्बीर शाह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. शाह को प्रवर्तन निदेशालय ने 25 जुलाई को गिरफ्तार किया था. इसके एक दिन पहले ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने घाटी में अशांति को बढ़ावा देने के लिये कथित तौर पर आतंकवादियों को धन मुहैया कराने के आरोप में कुछ हुर्रियत नेताओं को हिरासत में लिया था.
Bureau Report
Leave a Reply