डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान को लेकर तय की नीति, देशवासियों और सैनिकों को करेंगे संबोधित

डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान को लेकर तय की नीति, देशवासियों और सैनिकों को करेंगे संबोधितवाशिंगटन: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अफगानिस्तान एवं दक्षिण एशिया के लिए अपनी योजनाओं के संबंध में अमेरिकी सैनिकों और देशवासियों को संबोधित करेंगे. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने एक बयान में कहा, ‘‘राष्ट्रपति डोनाल्ड जे ट्रंप कल रात करीब नौ बजे अर्लिंग्टन, वीए के फ़ोर्ट मायर से अपने राष्ट्र के सैनिकों और नागरिकों को संबोधित करेंगे. इस संबोधन में वह अफगानिस्तान एवं दक्षिण एशिया को लेकर अपनी योजनाओं के बारे में बताएंगे.’’

ट्रंप ने शुक्रवार को कैंप डेविड में अपने राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों के साथ एक बैठक की थी. इसके बाद ट्रंप ने अपनी नई अफगान नीति के बारे में एक निर्णय किया है.

यह बहुप्रतीक्षित नीति डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के आठ माह बाद घोषित की जा रही है. पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पद संभालने के सौ दिनों के अंदर अपनी अफगान नीति की घोषणा कर दी थी। यह नीति तीन सदस्यीय समिति की सिफारिशों पर आधारित थी.

ओबामा की अफगान नीति जहां प्राथमिक तौर पर अफगानिस्तान और पाकिस्तान पर केन्द्रित थी, वहीं ट्रंप प्रशासन ने अपनी नीति समीक्षा के दौरान भारत की भूमिका और जिम्मेदारियों की संभावनाओं को भी शामिल किया.

पिछले सप्ताह, रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने कहा था कि अफगानिस्तान में 16 वर्ष से जारी युद्ध को लेकर एक नयी पहल के बारे में ट्रंप प्रशासन एक नए निर्णय पर लगभग पहुंच गया है.

कुछ माह पहले पेंटागन ने अफगान सेना की मदद के लिये करीब 3,800 अतिरिक्त सैनिक भेजने का निर्णय किया था. अफगानिस्तान एक दशक से अधिक समय से उग्रवाद से जूझ रहा है. देश में तालिबान ने पश्चिम समर्थित सरकार के खिलाफ हमले तेज कर दिए हैं.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*