नईदिल्ली: अमिताभ बच्चन का पॉपुलर टीवी रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ एक बार फिर लोगों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है. यह शो सोनी चैनल पर 28 अगस्त से प्रसारित किया जाएगा. बता दें कि शो के पहले एपिसोड में इसके पिछले 17 सालों का सफर दिखाया जाएगा. हालांकि, इस बार इस शो के रंग-ढंग में कई बदलाव किए गए हैं. अमिताभ बच्चन द्वारा शो को लॉन्च किया जा चुका है और यह शो कई प्रितियोगियों के लिए जिंदगी बदल देने वाला साबित होता आया है. इस बार इस शो के फॉर्मेट में भी बदलाव किए गए हैं.
शो में इस बार यह हुआ है बदलाव
1. 2001 में शुरू हुए इस शो ने इस बार जीत राशी को बढ़ाकर 7 करोड़ कर दिया है. अगर कोई प्रतियोगी 1 करोड़ रुपए जीत जाता है तो अगला सवाल सीधे जीत राशी 7 करोड़ रुपए के लिए होगा. बता दें कि इस प्राइज मनी में सरकार द्वारा लगाए जाने वाले सभी टैक्स शामिल होंगे.
2. इस बार शो की एक लाइफलाइन ‘कॉल अ फ्रेंड’ के फॉर्मेट को बदला गया है. अब प्रतियोगी को कॉल की जगह ‘वीडियो कॉल अ फ्रेंड’ का ऑपशन मिलेगा. इससे आप वीडियो कॉल के जरिए किसी दोस्त से सहायता ले सकेंगे. साथ ही ‘जोड़ीदार’ नाम का एक नया फीचर जोड़ा गया है. इसमे विभिन्न स्टेज पर किसी दोस्त से मदद ली जा सकेगी.
3. इस बार शो में सेलेब्रिटी गेस्ट अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए हिस्सा नहीं ले सकेंगे. हालांकि, इसका यह मतलब नहीं कि सेलेब्रिटी शो में नजर नहीं आएंगे. वह शो में किसी प्रतियोगी के जोड़ीदार के तौर पर खेल सकते हैं. या फिर वह किसी सोशल कॉज के लिए फंड इकट्ठा करने के लिए इस गेम को खेल सकते हैं.
4. इस बार शो की लंबाई को छोटा कर सिर्फ 30 से 35 एपिसोड का कर दिया गया है. यह शो 6 सप्ताह तक चलेगा और इस बार यह शो ज्यादा कठिन और कॉम्पिटीटिव बनाया गया है.
5. यह शो प्रतियोगियों के अलावा दर्शकों द्वारा भी खेला जा सकेगा. दर्शक इस शो को जियो टीवी के जरिए खेल सकेंगे. दर्शकों से पूछे जाने वाला सवाल मोबाइल स्क्रीन पर नजर आएगा. बता दें कि इस बार शो की टैग लाइन ‘अब जवाब देने का वक्त आ गया’, रखी गई है.
Bureau Report
Leave a Reply