जम्मू: जम्मू कश्मीर में आज शाम पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सैनिकों ने बगैर उकसावे के अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें एक महिला और एक बच्चे सहित चार लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने शाहपुर सेक्टर में शाम करीब छह बजे लगभग 45 मिनट संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. इसके बाद भारतीय सेना की ओर से भी नियंत्रण रेखा पर जवाबी कार्रवाई की गई. वहीं घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है.
पुंछ जिला विकास आयुक्त तारिक अहमद जारगर ने बताया, ‘‘हमें सूचना मिली है कि पाकिस्तानी गोलीबारी में करीब चार लोग घायल हो गये और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है.’’ एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक गोलीबारी में बंदीचीची निवासी जमील अहमद (45) और परवेजा अख्तर (20) तथा कासवा गांव के जावेद हुसैन ( 24) और मोहम्मद कासिम (14) घायल हो गए. अधिकारी ने बताया कि घायलों की स्थानीय स्तर पर प्राथमिक चिकित्सा दी गई और फिर जिला अस्पताल भेजा गया.उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा की पहरेदारी कर रहे सैनिकों ने पाकिस्तानी गोलीबारी पर जवाबी कार्रवाई की.
दोनों देशों की थल सेना के वरिष्ठ कमांडों के 24 अगस्त को नियंत्रण रेखा पर एक फ्लैग बैठक करने के बाद पुंछ में पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम उल्ल्ंघन की यह पहली घटना है. हालांकि, हाल के दिनों में जम्मू क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर उस ओर से गोलीबारी हुई है. बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थिति आज शांतिपूर्ण रही और कहीं से किसी तरह की गोलीबारी की खबर नहीं है.
Leave a Reply