नईदिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुजरात की 50 महिला मोटरसाइकिल चालकों से मुलाकात की. पीएम ने उनकी ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ जैसे अभियानों का बढ़ावा देने की कोशिशों को सराहा. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, “महिला मोटरसाइकिल चालकों के दल से मिला,
जिन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों में यात्रा के दौरान अपने अनुभव बताए.” सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि महिला मोटरसाइकिल चालकों के दल ने बताया कि उन्होंने देश के 13 राज्यों एवं केंद्र शासित क्षेत्रों में 10,000 किलोमीटर की यात्रा की और इस दौरान लोगों से ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ तथा ‘स्वच्छ भारत’ जैसे सामाजिक मुद्दों पर बातचीत की.
बयान में कहा गया है, “महिला मोटरसाइकिल चालकों के इस दल ने 15 अगस्त को लद्दाख के खारदुंग ला में तिरंगा फहराया.” वक्तव्य में आगे कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने महिला मोटरसाइकिल चालकों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.
Bureau Report
Leave a Reply