नई दिल्लीः देश के पूर्वी राज्यों में बाढ़ का प्रकोप जारी है. असम और बिहार में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है उफनती नदियों ने गावों को भी अपनी चपेट में ले लिया है. बिहार और असम में बाढ़ से मरने वालों की संख्या में इजाफे की खबर है. वहीं पश्चिम बंगाल में आपदा में मामूली सुधार हुआ है. मंगलवारो को पूरे दिन भारी बारिश नहीं होने से खतरे के निशान से ऊपर बह रही उत्तरी बंगाल के प्रमुख नदियों के जल स्तर में कुछ हद तक कमी आयी है.
बिहार में नही थम रहा बाढ़ का प्रकोप
बाढ़ से बिहार में मरने वालों की संख्या 56 हो गई है, जहां 13 जिलों के 69.81 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. उत्तरी बिहार में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जहां नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं और इससे बहुत अधिक पैमाने पर क्षति हुई है.पंजाब और हरियाणा में अधिकतम तापमान मौसम के लिहाज से सामान्य रहा. पंजाब के लुधियाना में 27 मिलीमीटर बारिश हुई.
Bureau Report
Leave a Reply