महाराष्ट्र : क्लासरूम की छत गिरने से 3 बच्चों की मौत, 20 जख्मी

महाराष्ट्र : क्लासरूम की छत गिरने से 3 बच्चों की मौत, 20 जख्मीअहमदनगर : महाराष्ट्र में अहमदनगर तहसील के निम्बोडी गांव में भारी बारिश की वजह से बुधवार दोपहर एक स्कूल के एक क्लासरूम की छत गिरने से तीन छात्रों की मौत हो गई जबकि करीब 20 अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए. पुलिस के मुताबिक कक्षा में 35 छात्र थे जिसमें से तीन की मौत हो गई और करीब 20 छात्र और कक्षा में मौजूद शिक्षक जख्मी हो गए. 

एक छात्रा और दो छात्रों की मौत

जिला पुलिस अधीक्षक रंजनकुमार शर्मा ने कहा कि भारी बारिश की वजह से पांचवीं कक्षा की छत ढहने से एक छात्रा और दो छात्रों की मौत हो गई जबकि 20 अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए. उन्होंने कहा कि यह घटना यहां से करीब 18 किलोमीटर दूर निम्बोडी गांव के जिला परिषद स्कूल में शाम करीब पौने पांच बजे हुई.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*