मुंबई: मुंबई में बारिश के बाद आज एक पांच मंजिला इमारत गिर गई. स्थानीय सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि हादसे वाली जगह पर मलबे के नीचे 30 लोगों के फंसे होने की आशंका है. चश्मदीदों ने बताया कि इमारत सुबह साढ़े 8 बजे गिरी. सुबह होने के चलते इमारत में काफी लोग मौजूद थे. इसके चलते काफी नुकसान की आशंका है.
अभी तक चार लोगों को मलबे से निकाला जा चुका है. एक व्यक्ति की मौत की भी खबर है हालांकि अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है. हादसे के चलते आसपास की तीन इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है.मुंबई के जेजे जंक्शन के पास पाक मोडिया स्ट्रीट में पांच मंजिला इमारत गिर गई. इसमें कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई. भारी बारिश के चलते मुंबई और आस पास के इलाकॆ में अब तक 15 लोगों के मौत की खबर है.
Leave a Reply