बता दें सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को ऐतिहासिक फैसला देते हुए तीन तलाक को ‘असंवैधानिक’ व ‘मनमाना’ करार देते हुए कहा कि यह ‘इस्लाम का हिस्सा नहीं’ है. पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने दो के मुकाबले तीन मतों से दिए अपने फैसले में कहा कि तीन तलाक को संवैधानिक संरक्षण प्राप्त नहीं है.
योगी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री और प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला ऐतिहासिक है. इंडिया एक धर्म निरपेक्ष देश है, लेकिन इसकी परिभाषा को धार्मिक आधार पर बिगाड़ा गया है. लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने इसे असंवैधानिक करार दिया है.
सरकार के प्रवक्ता ने कहा, “ यह फैसला देश के धर्म निरपेक्ष तानेबाने को मजबूत करेगा.”
वहीँ योगी सरकार में मंत्री अनुपमा जयसवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुस्लिम बहनों को उनके अधिकार की लड़ाई में साथ देने के लिए धन्यवाद कहा.
Leave a Reply