पंचकूला के सेक्टर 23 स्थित नामचर्चा घर में करीब 10 हजार से ज्यादा डेरा समर्थकों के एकत्रित हो चुके हैं. वहीं पंजाब और हरियाणा के अन्य जिलों से डेरा समर्थक पंचकूला में एंट्री कर रहे हैं. वहीं पुलिस ने जगह-जगह पर नाके लगाए हुए हैं. कई नाकों पर डेरा समर्थक पुलिस के साथ बहस करते भी दिखे.
नामचर्चा घर में जुट रहे डेरा प्रेमी
मंगलवार को भारी संख्या में डेरा समर्थक पंचकूला स्थित नामचर्चा घर में जुट गए. डेरा समर्थकों ने बताया कि वो किसी बवाल के लिए यहां एकत्रित नहीं हुए हैं वो तो सिर्फ डेरा प्रमुख के दर्शन के लिए यहां एकत्रित हुए हैं. उनका कहना है कि संत राम रहीम ने हमेशा जनता की भलाई का काम किया है और वो अपने अनुयायियों को भी जनता की भलाई की ही प्रेरणा देते हैं.
हजारो डेरा समर्थक, कई नाकों में पुलिस और डेरा समर्थको के बिच सामान और छतरिया ले जाने को लेकर बहस भी हुई. पुलिस द्वारा डेरा समर्थो से आपत्तिजनक समान अंदर ले जाने से मना किया जा रहा है.
स्टेडियम को बनाया टेम्परेरी जेल
वहीं इस फैसले को लेकर प्रशासन ने भी अलर्ट जारी किया है. इसके मद्देनजर चंडीगढ़ सेक्टर 16 स्थित क्रिकेट स्टेडियम को 25 अगस्त के लिए टेम्परेरी जेल बनाया गया है.वहीं पूरे प्रदेश में धारा 144 लगा दी गई है.
सीएम ने बैठक में लिया जायजा
चंडीगढ़ में मंगलवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सीएस, डीजीपी और गृह सचिव के साथ हाई स्तर पर बैठक की और स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान सीएम ने कहा कि सिरसा डेरा प्रमुख ने सरकार को 25 अगस्त को कोर्ट में उपस्थिति दर्ज करवाने का भरोसा दिया है. इसके साथ ही सीएम मनोहर लाल और कैप्टन अभिमन्यु ने प्रदेश में शांति बनाए रखने की अपील की है.
Leave a Reply