चंडीगढ़: पंजाब और हरियाणा की सरकारों ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह से जुड़े कथित बलात्कार के एक मामले में फैसला आने की स्थिति में तैयारियों के मद्देनजर केंद्रीय बलों की मांग की है. पंजाब और हरियाणा सरकारों ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह से जुड़े कथित बलात्कार के एक मामले में एक विशेष अदालत का फैसला आने से पहले कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाए गए कदमों से बुधवार को केंद्र सरकार को अवगत कराया. गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने पंजाब और हरियाणा के अफसरों को सलाह दी है कि जब पंचकूला की अदालत अपना फैसला सुनाने वाली हो तो शांति बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्क रहे.
बुधवार को अदालत में हुई सुनवाई
बता दें कि पंचकूला स्थित एक सीबीआई अदालत ने बुधवार को डेरा प्रमुख के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले की सुनवाई की. राम रहीम सिंह के वकील एस के गर्ग नरवाना ने कहा, ‘‘मामले में दोनों पक्षों की जिरह आज हुई और वे इसे कल जारी रखेंगे.’’ उन्होंने सूचित किया कि अदालत ने मामले को 17 अगस्त के लिए स्थगित कर दिया.
क्या है मामला?
बता दें कि अदालत पिछले कुछ साल से सिंह के खिलाफ मामले में सुनवाई कर रही है और जल्द अपना फैसला सुना सकती है. डेरा सच्चा सौदा प्रमुख की एक पूर्व महिला अनुयायी ने उन पर डेरा परिसर में बलात्कार करने का आरोप लगाया था. हरियाणा के सिरसा के पास डेरा स्थित है. घटना 1999 में घटने का आरोप था लेकिन प्राथमिकी 2002 में दर्ज की गयी थी. मामले में डेरा प्रमुख के खिलाफ सीबीआई ने जांच की थी. डेरा प्रबंधन अपने प्रमुख के खिलाफ सभी आरोपों को गलत बताता रहा है. बता दें कि हरियाणा और पंजाब में डेरा प्रमुख के अनुयायियों की बड़ी संख्या है.
Leave a Reply