राम रहीम को सजा सुनाने वाले जज को Z Plus सुरक्षा, 10 NSG कमांडो रहेंगे तैनात

राम रहीम को सजा सुनाने वाले जज को Z Plus सुरक्षा, 10 NSG कमांडो रहेंगे तैनातनईदिल्ली: डेरा सच्‍चा सौदा के प्रमुख राम रहीम सिंह को सजा सुनाने वाले सीबीआई के जज जगदीप सिंह को जेड प्‍लस कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. इसके तहत उनकी सुरक्षा में एनएसजी के 10 कमांडो के साथ ही कुल 55 पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे. उनके घर को भी सुरक्षा दी गई है. राम रहीम को सजा सुनाने के बाद जज पर खतरे को देखते हुए यह सुरक्षा दी गई है.

जज जगदीप सिंह ने राम रहीम सिंह को दो साध्वियों के साथ रेप का दोषी करार दिया था. इसके बाद सोमवार को रोहतक की सुनारिया जेल में 10-10 साल की सजा सुनाई थी. इससे पहले पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने जज को सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिया था.

अदालत ने बलात्कार के दोनों मामलों में डेरा प्रमुख पर 15-15 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया. कहा कि दोनों पीड़ित लड़कियों को मुआवजे के तौर पर 14-14 लाख रुपए मिलेंगे.

 
Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*