राहुल का IQ आइंस्टीन से ज्यादा! ब्रिटेन में रातों-रात बना हीरो

राहुल का IQ आइंस्टीन से ज्यादा! ब्रिटेन में रातों-रात बना हीरोलंदन: चैनल-4 पर प्रसारित होने वाले नए टीवी शो ‘चाइल्ड जीनियस’ के पहले दौर में भारतीय मूल के राहुल ने पूछे गए सभी 14 सवालों के सही जवाब दिए. इसके बाद पूरे देश में राहुल की चर्चा होने लगी है. रिपोर्ट्स की माने तो राहुल का आईक्यू 162 था. माना जा रहा है कि राहुल का आईक्यू यह अल्बर्ट आइंस्टीन और स्टीफन हॉकिंग जैसे लोगों से भी ज्यादा है. इस तरह से राहुल मेन्सा क्लब का सदस्य बनने के भी योग्य हो गए हैं, जो दुनिया में बेहतर आईक्यू वाले लोगों का सबसे बड़ा और सबसे पुराना क्लब है. हालांकि इनमें से किसी वैज्ञानिक ने आईक्यू परीक्षा नहीं दी है, इसलिए यह कहना केवल एक अनुमान है.

मैं हमेशा सर्वश्रेष्ठ करना चाहता हूं: राहुल

चैनल-4 पर इस कार्यक्रम में 8 से 12 साल तक 20 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. इनमें से हर हफ्ते प्रतिभागी धीरे-धीरे घटेंगे और आखिर में एक विजेता बनेगा. राहुल ने 15 में से 14 सवालों के सही जवाब दिए, लेकिन अंतिम प्रश्न का उत्तर देने के लिए उसके पास वक्त नहीं था. राहुल ने कहा, ‘मैं हमेशा सर्वश्रेष्ठ करना चाहता हूं और मैं किसी भी कीमत पर करूंगा. मैं समझता हूं कि मैं जीनियस हूं. मैं मेंटल मैथ्स, सामान्य ज्ञान में अच्छा हूं और चीजों को रटना मुझे आसान लगता है.’ इसके बाद राहुल ने कहा कि मेरी पसंदीदा भाषा लैटिन है. कार्यक्रम में पहले दौर में सफलता के बाद वह सोशल मीडिया पर छा गया है. एक ट्वीटर यूजर ने चुटकुला लिखा, ‘राहुल उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच शांति वार्ता कर सकता है.’

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*