वर्ल्डकप में शानदार प्रदर्शन करने पर मिताली राज को मिली BMW

वर्ल्डकप में शानदार प्रदर्शन करने पर मिताली राज को मिली BMWनईदिल्लीः आईसीसी वुमेन्स क्रिकेट वर्ल्डकप में भले ही भारतीय महिला टीम फाइनल में हार गई हो. लेकिन इस टूर्नामेंट में उनके शानदार प्रदर्शन की जमकर तारीफ हो रही है. प्रधानमंत्री से लेकर दिग्गज हस्तियों तक ने भारत की इन बेटियों के खेल की प्रशंसा की है. अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भी महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए भव्य समारोह का आयोजन करने जा रहा है. बीसीसीआई ने महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों को 50-50 लाख रुपये इनाम के तौर पर दिए जाएंगे.

लेकिन भारतीय कप्तान मिताली राज को इस पूरे टूर्नामेंट में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए एक स्पेशल गिफ्ट मिला. हैदराबाद के बिजनेसमैन चामुंडेश्वर नाथ ने आज (मंगलवार को)  मिताली को एक चमचमाती ब्रैंड न्यू बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट की.

आपको बता दें कि इससे पहले चामुंडेश्वर नाथ ने साल 2007 में मिताली को शेर्वोले कार गिफ्ट की थी. ये कार मिताली को सचिन तेंदुलकर के हाथों सौंपी गई. दूसरी खबर है कि रेलवे भी भारतीय महिला खिलाड़ियों को सम्मानित करेगा. उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने के लिए रेलवे सभी खिलाड़ियों को प्रमोशन देगी.

गौरतलब है कि मिताली राज ने महिला क्रिकेट विश्व कप 2017 में कुल 409 रन बनाए हैं, जो इस विश्व कप में किसी भी खिलाड़ी का दूसरा सर्वाधिक स्कोर है. मैच के बाद मिताली ने कहा कि हमारी बल्लेबाजी में थोड़ी अनुभव की कमी थी और अंतिम ओवरों में हम अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए. मुझे उम्मीद है कि यह अनुभव उन्हें आगे मदद करेगा. मिताली राज ने कहा कि वह कुछ और साल क्रिकेट खेलेंगी, लेकिन वह अगले विश्व कप में नजर नहीं आएंगी. 

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*