बिहार: राज्यसभा सदस्यता खत्म करने को लेकर शरद यादव ने जेडीयू की कोशिशों का विरोध किया है. बिहार के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर बने रहने को ही चुनौती दे दी.
शरद यादव ने इस बाबत लोकसभा में जेडीयू के सांसद कौशलेंद्र को पत्र लिखा है. इसके साथ ही उन्होंने राज्य सभा के सभापति वेंकैया नायडू को भी पत्र लिखा है.
शरद के इस पत्र को लेकर जेडीयू ने भी उनपर हमला बोला है. पार्टी के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा राज्यसभा की सदस्यता बचाने के लिए झूठ बोल रहे हैं. बता दें कि बीते दिनों गांधी मैदान में आयोजित राजद की रैली में मंच साझा करने के बाद शरद यादव की राज्यसभा की सदस्यता खत्म करने को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई थी.
महागठबंधन टूटने के बाद शरद यादव ने बगावती तेवर अपना लिया है. जेडीयू के तमाम वरिष्ठ नेता और पार्टी प्रवक्ता लगातार उनपर हमलावर हैं और उनकी राज्यसभा की सदस्यता खत्म करने की बात कह रहे हैं.
Bureau Report
Leave a Reply