नईदिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के 71वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक देशभक्ति गीत ‘मेरा देश ही धरम’ के निर्माण के लिए संगीतकार जोड़ी सलीम-सुलेमान मर्चेंट की प्रशंसा की है. यह गीत भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित है. मोदी ने मंगलवार को ट्वीट किया, “प्यारा गायन, सलीम मर्चेंट भाई और सुलेमान भाई, आप ‘मेरा देश ही धरम’ वीडियो के माध्यम से एक बहुत मजबूत संदेश व्यक्त कर रहे हैं.”
सोमवार को जब यह गीत यूट्यूब पर आया, तो सलीम ने ट्वीट किया था, “मैं एक भारतीय हूं, मेरा देश ही धरम’. नरेंद्र मोदी जी का शुक्रिया इस गीत के सूत्रपात के लिए.” इस गाने के बोल संदीप श्रीवास्तव ने लिखे हैं. हमारी सहयोगी वेबसाइट बॉलीवुडलाइफ.कॉम की एक खबर के अनुसार, सलीम मर्चेन्ट ने दिए एक इंटरव्यू में कहा था की, वो कुछ महीनों पहले भारत के प्रधानमंत्री मोदी से मिले थे. मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने उन्होंने देश के 71वें स्वतंत्रता दिवस के लिए कोई एक गाना कंपोज करने को कहा था. सलीम और सुलेमान को प्रधानमंत्री मोदी की बातें इतनी पसंद आयी की उन्होंने ने उसी दिन सोच लिया था की वो मोदी जी की बातों पर अमल करते हुए जल्द से जल्द एक गाना कंपोज करेंगे और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यह गीत रिलीज करने का निश्चय किया था.
Bureau Report
Leave a Reply