
इस टॉप 10 की लिस्ट में 6 कंपनियां टेक्नोलॉजी सेक्टर की हैं. वहीं इस साल फेसबुक ने सबसे ज्यादा 48 प्रतिशत ग्रोथ दर्ज की है. टॉप 10 कंपनियों में दो ऑटो कंपनियां टोयोटा और मर्सिडीज बेंज हां जिनकी ब्रांड वैल्यू क्रमश: 3.27 और 3.11 लाख करोड़ है. अमेजन, इस साल डबल डिजिट में 29 फीसदी की ग्रोथ करते हुए लिस्ट में पांचवे स्थान पर है.
मीडिया, टेक्नोलॉजी और ऑटोमोटिव से जुड़ी 3 कंपनियां नेटफ्लिक्स, सेल्सफोर्स और फेरारी भी इस फेहरिस्त में पहली बार शामिल हुई हैं. इन 3 कंपनियों में वैब चैनल नेटफ्लिक्स की ब्रांड वैल्यू सबसे ज्यादा करीब 36, 335 करोड़ है वहीं सबसे कम फेरारी की 31,655 करोड़ है. वहीं सेल्सफोर्स की ब्रांड वैल्यू 33,930 करोड़ है.
Bureau Report
Leave a Reply