इलाहाबाद में फिर टला बड़ा रेल हादसा, एक ही ट्रैक पर आईं तीन ट्रेनें.

इलाहाबाद में फिर टला बड़ा रेल हादसा, एक ही ट्रैक पर आईं तीन ट्रेनें.इलाहाबाद: लगातार हो रही रेल दुर्घटनाओं के बीच मंगलवार को इलाहाबाद के पास एक बड़ा रेल हादसा टल गया. इलाहाबाद के पास मंगलवार को दुरंतो एक्‍सप्रेस, हातिया-आनंद विहार एक्‍सप्रेस और महोबोधी एक्सप्रेस एक ही ट्रैक पर आ गई. गनीमत यह रही कि इस गलती पर तुरंत किसी की नजर पड़ गई और बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया. इस सूचना के मिलने के बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया. रेल अधिकारी इस जांच में जुटे हैं आखिर इतनी बड़ी गलती कैसे हुई. इस हादसे के सामने आने के बाद रेल संचालन प्रभावित हुआ है.

कई अप और डाउन ट्रेनों को रास्‍ते में ही रोक दिया गया. जिससे गंतव्‍य को जाने वाली ट्रेने लेट हो गई. शुरुआती जांच के बाद इस मामले में रेलवे कर्मचारियों की लापरवाही सामने आ रही है. पिछले दिनों में कई रेलवे हादसों की बात सामने आ चुकी है. इससे पहले नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन के पास राजधानी एक्‍सप्रेस के पटरी से उतरने का मामला सामने आया था. इसी बीच शक्तिपुंज एक्‍सप्रेस भी डिरेल हो गई थी.

इससे पहले कैफियत एक्‍सप्रेस के 7 डिब्‍बे भी डिरेल हो गए थे. इसमें करीब 100 लोग जख्‍मी हो गए थे. इससे पहले पुरी से हरिद्वार जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस मुजफ्फरनगर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस दुर्घटना में 24 लोग मारे गए थे और करीब 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*