टोक्यो: उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. उत्तर कोरिया ने चेतावनी दी है कि अगर प्योगयांग पर कड़े प्रतिबंध लगाने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में वाशिंगटन के प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो अमेरिका को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी. उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय ने सोमवार सुबह एक बयान जारी किया. इसमें कहा गया कि अमेरिका के कदमों पर नजर रख रहा है. उसने चेतावनी दी कि वह खुद जवाबी कार्रवाई करने के लिए ‘तैयार और इच्छुक’ है. अमेरिका ने उत्तर कोरिया पर संयुक्त राष्ट्र द्वारा नए प्रतिबंध लगाने के लिए वोट की अपील की है.
अमेरिका ने पिछले मंगलवार को उत्तर कोरिया पर संयुक्त राष्ट्र के कड़े प्रतिबंध लगाने के लिए एक प्रस्ताव दिया किया था. इसमें उत्तर कोरिया के तेल और प्राकृतिक गैस के निर्यात पर प्रतिबंध के साथ-साथ उत्तर कोरियाई सरकार और उसके नेता किम जोंग उन की सभी विदेशी वित्तीय संपत्तियों को जब्त करने की मांग की गई है.
सुरक्षा परिषद के राजनयिकों ने बताया कि अमेरिका और चीन के बीच मसौदे पर रविवार देर रात तक चर्चा चली. राजनयिक सार्वजनिक रूप से इस मुद्दे पर बात करने के लिए अधिकृत नहीं थे.
बयान में कहा गया है कि अमेरिका उत्तर कोरिया के ‘अपनी रक्षा के लिए उठाए गए वैध कदमों को बहाना बनाकर उसका दम घोटना चाहता है.’
Bureau Report
Leave a Reply