एएमयू के पूर्व उपाध्यक्ष को गोली मारी, उससे पहले चाकू से गोदा.

एएमयू के पूर्व उपाध्यक्ष को गोली मारी, उससे पहले चाकू से गोदा.अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के पूर्व उपाध्यक्ष नदीम अंसारी को गोली मार दी गई है. नदीम के कंधे में गोली लगी है. गोली मारने से पहले सोमवार देर रात उनपर चाकू से भी हमला किया गया. हमलावरों के बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है. नदीम को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि एएमयू छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष नदीम अंसारी कल रात जब मोटरसाइकिल से मल्लाह का नगला स्थित अपने घर जा रहे थे, तभी रास्ते में दो हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी और फिर धारदार हथियार से उन पर कई बार वार किये. हालांकि आसपास मौजूद लोगों के मौके पर पहुंचने पर हमलावर भाग गये.

एएमयू के प्रॉक्टर प्रोफेसर मोहसिन खान ने बताया कि यह वारदात एएमयू परिसर से सटे सिविल लाइंस क्षेत्र में हुई. गोली नदीम के कंधे को छूती हुई निकल गयी. उन्हें जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. नदीम ने इस मामले में पुलिस को दिए बयान में एएमयू के दो पूर्व छात्रों सलमान और अरमान का नाम लिया है. हालांकि तत्काल यह पता नहीं चल पाया है कि इस घटना को क्यों अंदाम दिया गया.

एएमयू के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर समेत विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने अस्पताल जाकर नदीम का हाल पूछा और उन्हें हर सम्भव सहायता देने का आश्वासन दिया.

नदीम अंसारी सत्र 2016-17 में अलीगढ मुस्लिम विश्वविधालय के छात्रसंघ उपाध्यक्ष रहे हैं. जानकारी के अमुसार, अमुवि में होर्स राइडिंग क्लब में छात्रों के फ्रेश एडमीशन हो रहे थे, तभी राइडिंग क्लब पर अमुवि का पूर्व छात्र व राइडिंग क्लब का पूर्व कैप्टन अरमअली खान मौके पर पहंचा और नदीम अंसारी से कहने लगा, ‘मुझे कुछ लोगों ने बताया है कि तुम मुझे एडमिशन पैनल में नहीं बैठने दोगे.’ इसके बाद नदीम अंसारी ने कहा, ’अमुवि वीसी ने इसके लिये पैनल बनाया है मैंने नहीं.’ बस इसी बात को लेकर सुलेमान हॉल हॉस्टल में दोनों के बीच कहासुनी हुई.

नदीम अंसारी ने पुलिस को बताया कि वह किसी काम से रात को घर से बाहर आया था, लेकिन घर लौटते समय दोदपुर के निकट अमुवि के पूर्व छात्र अरम, सलमान और उसके अन्य साथी ने उसे रोक लिया और उसके ऊपर चाकूओं से प्रहार कर दिया. नदीम ने यह भी बताया कि उन लोगों ने फायरिंग भी की. बहरहाल, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*