‘कंगारू’ कप्तान स्मिथ का कैच पकड़ने के लिए बुमराह ने लगाई उल्टी दौड़.

'कंगारू' कप्तान स्मिथ का कैच पकड़ने के लिए बुमराह ने लगाई उल्टी दौड़.नईदिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के साथ रविवार को चेन्नई में खेले गए पहले वनडे में भारत ने 26 रनों से मात दी. इसके साथ ही टीम इंडिया ने पांच वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. इस मैच में हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और महेंद्र सिंह धोनी ने अपने शानदार प्रदर्शन से मैच को काफी रोमांचक बनाया. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए महेंद्र सिंह धोनी (79) और हार्दिक पांड्या (83) की संकटमोचन पारियों के दम पर 7 विकेट के नुकसान पर 281 रन बनाए थे. यूं तो इस मैच में कई रोमांचक मोड़ और हैरान कर देने वाले दृश्य देखने को मिले. मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह ने एक शानदार कैच लपका, जो इस मैच का एक यादगार लम्हा भी बना. 
 
मेहमान टीम की शुरुआत खराब रही. एरॉन फिंच के चोटिल होने के कारण पारी की शुरुआत करने उतरे हिल्टन कार्टराइट (1) 15 के कुल स्कोर पर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बोल्ड हो गए. बल्ले से कमाल दिखाने वाले पांड्या ने गेंद से भी कमाल दिखाया और दो विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल में डाल दिया.  पांड्या ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ (1) को बुमराह के हाथों कैच कराया और फिर ट्रेविस हेड को धोनी की सहायता से पवेलियन की राह दिखाई.
 
जसप्रीत बुमराह ने कप्तान स्मिथ को आउट करने के लिए दौड़ते हुए एक चौंकाने वाले कैच पकड़ा. पारी के पांचवें ओवर में स्मिथ ने हार्दिक पांड्या की एक गेंद को स्लैश करने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके बल्ले से लग कर हवा में ऊंची उठ गई. बुमराह शॉर्ट फाइन लेग पर खड़े थे. उन्होंने गेंद को सही ढंग से जज किया और दौड़ते हुए कैच पकड़ लिया.

कप्तान स्टीव स्मिथ जब आउट हुए, तब तक उन्होंने केवल पांच गेंदें खेल कर एक रन बनाया था. इससे पहले भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 281 रन बनाए थे.  डकवर्थ के तहत ऑस्ट्रेलिया को 21 ओवरों में 164 रन बनाने थे. 

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत निराशाजनक रही. बुमराह ने पहला ब्रेकथ्रू दिलाते हुए हिल्टन कार्टराइट को एक रन पर आउट कर दिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे. एक समय ऑस्ट्रेलिया ने 35 रन पर अपने 4 विकेट खो दिए थे. ऑस्ट्रेलिया इस दौरान कभी भी मैच में वापस आता दिखाई नहीं दिया.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*