कमल हासन से पत्रकार ने पूछा क्या आपके अंदर भगवा रंग भी है? जवाब मिला- ‘हर रंग है’

कमल हासन से पत्रकार ने पूछा क्या आपके अंदर भगवा रंग भी है? जवाब मिला- 'हर रंग है'चेन्नई: अभिनेता कमल हासन के राजनीति में आने की अटकलों के बीच उनका एक निजी टीवी चैनल को दिया गया इंटरव्यू सोशल मीडिया पर चर्चा में है. पत्रकार ने कमल हासन से सवाल किया, ‘आप ज्यादातर काले रंग के कपड़े पहनते हैं, क्या आपके अंदर कोई और रंग भी है? इसपर कमल हासन ने जवाब दिया, मेरे अंदर हर रंग है. पत्रकार ने क्रॉस सवाल पूछा क्या भगवा रंग भी है, इसपर कमल हासन ने कहा, मैंने तो कहा ही कि मेरे अंदर सारे रंग हैं.’ कमल हासन के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल शुरू हो गई है. हालांकि कमल हासन ने स्पष्ट कर दिया कि वे राजनीति में आएंगे. 

कमल हासन से पूछा गया कि आप राजनीति में कब आएंगे? इसपर उन्होंने कहा कि पार्टी का नाम और लोगो तैयार है, सही वक्त देखकर बस चुनाव मैदान में उतरना है. अभिनेता ने स्पष्ट कर दिया कि अगर वे राजनीति में आते हैं तो फुल टाइम आएंगे. वे यहां आने के बाद फिल्मों में काम नहीं करेंगे.

रजनीकांत के लिए BJP सुटेबल

कमल हासन ने कहा कि रजनीकांत को भी राजनीति में आना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि वे जब राजनीति में आएंगे तो काफी अच्छा काम करेंगे. वे भ्रष्टाचार मुक्त राजनीति के पक्षधर साबित होंगे. एक सवाल के जवाब में कमल हासन ने कहा कि रजनीकांत के लिए बीजेपी सुटेबल है.

केजरीवाल से मिले थे कमल हासन

इसी साल 22 सितंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चेन्नई में अभिनेता कमल हासन से मुलाकात की थी. मीटिंग के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कमल हासन को राजनीति में आना चाहिए. हम दोनों ने इस मुलाकात के दौरान आइडिया आपस में शेयर किया. कमल हासन ने कहा कि हम दोनों (अरविंद केजरीवाल) ने भ्रष्टाचार के मुद्दों पर बातचीत की. इससे पहले चेन्नई एयरपोर्ट पर अरविंद केजरीवाल को रिसीव करने के लिए कमल हासन की बेटी और अभिनेत्री अक्षरा हसन पहुंची थीं. अक्षरा उन्हें सीधे अपने घर ले गईं, जहां कमल हासन ने गर्मजोशी से स्वागत किया. इस मुलाकात के बाद चर्चा शुरू हो गई है कि क्या कमल हासन अपनी नई पार्टी बनाने के बजाय दक्षिण भारत की राजनीति में आम आदमी पार्टी (आप) का झंडा बुलंद करने की कोशिश करेंगे.

इससे पहले 15 सितंबर को खबर आई थी कि कमल हासन सितंबर के अंत तक नई पार्टी बनाने का ऐलान कर सकते हैं. सूत्रों के हवाले से मीडिया में खबर आई थी कि कमल हासन तमिलनाडु में इसी नवंबर में होने जा रहे स्‍थानीय चुनावों में वह अपने समर्थकों को उतार सकते हैं. एक निजी मीडिया समूह से खास बातचीत में कमल हासन ने स्‍वीकार किया था कि वे अपनी पार्टी का गठन करना चाहते हैं. 62 वर्षीय सुपरस्‍टार ने कहा था, ‘हां, मैं इस दिशा में सोच रहा हूं लेकिन इच्‍छा से नहीं बल्कि मजबूरी में मुझे ऐसा सोचना पड़ रहा है. आखिर इस वक्‍त कौन सी ऐसी मौजूदा पार्टी है जो राजनीति में मेरे सुधारवादी उद्देश्‍यों को पूरा करने के लक्ष्‍यों को पूरा करने के लिए प्‍लेटफॉर्म या विचारधारा प्रदान करती हो?

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*