नईदिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिया है. कांग्रेस से अलग होने के बाद नारायण राणे का नया ठिकाना कौन सी पार्टी होगी, इस बारे में अभी उनकी तरफ से कोई खुलासा नहीं किया गया है. नारायण राणे के कांग्रेस से अलग होने के बाद इसे महाराष्ट्र कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. हाल ही में राणे ने मुंबई में होने वाली कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की रैली में भी हिस्सा नहीं लिया था.
माना जा रहा है कि राणे वहीं से पार्टी हाईकमान से नाराज चल रहे थे. इसके बाद से ही उनके कांग्रेस से अलग होने की चर्चाएं गर्म थी. राहुल गांधी की रैलियों में शामिल नहीं होने के बारे में पूछे जाने पर नारायण राणे ने कहा था कि वह महाराष्ट्र में हुई रैलियों में इसलिए नहीं गए क्योंकि उन्हें इसमें शरीक होने का न्यौता ही नहीं दिया गया था.
उन्होंने कहा था कि नांदेड़ के स्थानीय नेताओं ने उन्हें न्यौता नहीं दिया था. राहुल की नांदेड़ और परभणी रैलियों में प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अशोक चव्हाण मौजूद थे.
Bureau Report
Leave a Reply