सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत जिला जेल में ही रहने वाले कर्मचारियों की पत्नियों ने महिला आयोग के नाम गुमनाम चिठ्ठी भेजकर जेल के आला अधिकारियों पर कर्मचारियों की पत्नियों से अश्लील हरकने सहित कई आरोप लगाएं हैं. चिठ्ठी को तुरंत संज्ञान लेते हुए आयोग की अध्यक्ष प्रतिभा सुमन ने जिला जेल का दौरा किया और कई घंटे तक वहां रह रहे कर्मचारियों और परिवारों और महिलाओं से मुलाकात की और हालात का जायजा लिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम ने जांच शुरू कर दी है.
महिला आयोग की अध्यक्ष प्रतिभा सुमन ने बताया की कई दिन पहले उनको जेल से गुमनाम चिठ्ठी मिली है जिसमे महिलाओं ने जिला जेल के आला अधिकारियों पर उनसे अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है. चिट्ठी में लिखा है की जब भी कर्मचारियों की पत्नी आती जाती है तो उन पर फब्तियां की जाती है और अश्लील इशारे करके मानसिक रूप से परेशान हैं.
उन्होंने कहा की चिट्ठी में महिलाओं ने लिखा है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आत्महत्या कर लेंगी. महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा की जेल में सफाई व्यवस्था भी चरमराई हुई है, वहां रह रहे कर्मचारियों के क्वार्टर भी खराब हालत में हैं. ऐसे में टीम ने सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है.
Bureau Report
Leave a Reply