महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के उस्मानाबाद में एक बच्ची को जन्म के छह मिनट बाद ही आधार नंबर मिल गया. बताया जा रहा है कि नवजात के पिता ने आधार के लिए ऑनलाइन आवेदन दिया था. जिलाधिकारी राधाकृष्णा का कहना है कि उस्मानाबाद के लिए यह गौरव का क्षण है. उन्होंने कहा कि वो बच्चे जिनके अब तक आधार कार्ड नहीं बनें हैं, उनके नाम जल्द से जल्द आधार में पंजीकृत किए जाएंगे. उसके बाद माता-पिता के आधार से उनका लिंक जोड़ा जाएगा. इसके लिए कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं.
जानकारी के मुताबिक, उस्मानाबाद के सिविल अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिला ने 12 बजकर तीन मिनट पर बच्ची को जन्म दिया. इसके महज 6 मिनट बाद यानि 12 बजकर नौ मिनट पर उसका नाम आधार से लिंक कर दिया गया. बच्ची का नाम भावना संतोष जाधव बताया जा रहा है.
परिजनों ने बताया कि भावना के पिता ने पहले से ही आधार नंबर के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की तैयारी कर रखी थी. जैसे ही बच्ची का जन्म हुआ उन्होंने तुरंत नाम व अन्य जानकारी ऑनलाइन फीड की, जिसके बाद कुछ ही मिनटों में भावना को आधार नंबर मिल गया. ये पूरी प्रक्रिया 6 मिनट में पूरी हो गई. अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. एकनाथ माले ने बताया कि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं.
Bureau Report
Leave a Reply