जर्मनी: एंजेला मर्केल की पार्टी को मिला चौथा कार्यकाल, धुर दक्षिणपंथी का संसद में प्रवेश.

जर्मनी: एंजेला मर्केल की पार्टी को मिला चौथा कार्यकाल, धुर दक्षिणपंथी का संसद में प्रवेश.बर्लिन: जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने रविवार (24 सितंबर) को देश के आम चुनाव में जीत हासिल करते हुए अपना चौथा कार्यकाल पक्का कर लिया. वहीं, खुले तौर पर आव्रजन विरोधी, धुर दक्षिणपंथी पार्टी एएफडी को भी संसद में प्रवेश मिल गया. यह बात एक्जिट पोल में सामने आयी है.

एक्जिट पोल के अनुसार मर्केल ने अपने कंजरवेटिव (सीडीयू /सीएसयू) गठजोड़ के साथ करीब 33 प्रतिशत मत हासिल किया. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सोशल डेमोक्रेट्स और उसके उम्मीदवार मार्टिन शूल्ज दूसरे नम्बर पर रहे और 20-21 प्रतिशत वोट हासिल किया. हालांकि, इस्लाम विरोधी, आव्रजन विरोधी ‘अल्टरनेटिव फॉर जर्मनी’ (एएफडी) पार्टी ने करीब 13 प्रतिशत वोट हासिल किया और वह जर्मनी की तीसरी सबसे मजबूत पार्टी के रूप में उभरी.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*