नईदिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान की मां राबिया खान ने हाल ही में पीएम मोदी को लेटर लिखते हुए उनसे न्याय की मांग की है. बता दें कि जिया खान ने 3 जून 2013 को आत्महत्या कर ली थी, लेकिन उनकी मां राबिया का मानना है कि जिया की हत्या उनके बॉयफ्रेंड आदित्य पंचोली द्वारा की गई है और कोर्ट की ओर से उन्हें अभी तक न्याय नहीं मिला है. इसी वजह से अब उन्होंने पीएम से न्याय की अपील की है.
राबिया ने अपने खत में लिखा, ‘भारत में किए गए फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट और इंग्लेंड में की गई जांच रिपोर्ट में यह साफ पता चलता है कि जिया की हत्या की गई है. रिपोर्ट में पता चला है कि मेरी बेटी के शरीर पर जो घाव हैं वह कथित फांसी के साथ असंगत हैं और सभी फोरेंसिक सबूत इसी ओर इशारा करते हैं कि मेरी बेटी की हत्या की गई और इसे आत्महत्या दिखाने के लिए फांसी दी गई. जुलाई 2014 में बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस केस की जांच सीबीआई को सोंप दी, ताकि पता चल सके की मेरी बेटी ने आत्महत्या की थी या उसकी हत्या की गई थी. कुछ कारणों से सीबीआई ने इस केस की जांच शुरुआत से की लेकिन इंवेस्टिगेशन में 15 महीनों की देरी के बाद इस केस में समझौता किया गया’.
बता दें कि इसके अलावा राबिया ने अपने खत में कंगना रनौत की तारीफ भी की है. कंगना के साहस की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि ‘कंगना काफी हिम्मत वाली हैं जो उन्होंने बिना डरे अपने इंटरव्यू में सब खुल कर कहा. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि कंगना का यह इंटरव्यू मेरे लिए आशिर्वाद है. उन्होंने यह भी लिखा कि मैं डेरा के शिकार की तरह नहीं बनना चाहती जिन्होंने 14 साल तक अधिकारियों को खत लिखा था’.
Bureau Report
Leave a Reply