भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के गोपीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक डॉक्टर ने अस्पताल में ही अपने बेटे का जन्मदिन मनाया. पूरी रात अस्पताल में रंगारंग कार्यक्रम हुआ, जिससे मरीज अस्पताल से भागने को मजबूर हो गए. जानकारी के मुताबिक, गोपीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉ. एस.एस. यादव ने अस्पताल में ही अपने बेटे की बर्थडे पार्टी का आयोजन किया और पूरी रात वहां कार्यक्रम होते रहे. आठ-आठ बड़े साउंड स्पीकर लगाकर आर्केस्ट्रा के कलाकारों ने गाने गाए.
गानों के साउंड की तेज आवाज की वजह से कई मरीज तो गेट से ही लौट गए. लेकिन जिन मरीजों की स्थिति गंभीर थी उनके पास वहीं भर्ती होने के अलावा कोई रास्ता नहीं था. बाद में कार्यक्रम के कारण अस्पताल का कामकाज भी बंद हो गया.
डॉक्टर साहब अपना शौक पूरा करने में लगे रहे तो उनके साथी स्टाफ कैसे चूक सकते थे. स्टॉफ अपना काम छोड़कर वार्डों में ताला लगाकर ठुमके लगाने पहुंच गए, जिससे पूरा कामकाज अस्पताल में ठप सा हो गया. मरीज दर-दर भटकते रहे और डॉक्टर व स्टॉफ ठुमके लगाते रहे. महिला प्रसूति वार्ड सहित कई जनरल वार्डों में ताले लटके मिले.
वहीं मामले की जानकारी मिलने पर सीएमओ ने कहा कि अस्पताल में ऐसे आयोजन की कोई इजाजत नहीं थी. आगे से ध्यान रखा जाएगा कि ऐसे आयोजन अस्पताल में न हों.
Bureau Report
Leave a Reply