नईदिल्ली: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने को लेकर गंभीर है और बस, टैक्सी तथा आटोरिक्शा के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों का बेड़ा इस साल के अंत तक सड़कों पर होगा. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘इस साल के अंत तक हमारे पास इलेक्ट्रिक बसें, टैक्सी और आटोरिक्शा होंगे. हम इसको लेकर गंभीर है और वाहन उद्योग भी इसको लेकर संजीदा है.’’ इस मौके पर गडकरी ने हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से 1,000 ई-आटोरिक्शा को हरी झंडी दिखायी.
मंत्री ने हुडा सिटी सेंटर जाने के लिये दिल्ली मेट्रो की सेवा ली और वापस भी उसी से आये. मंत्रिमंडल फेरबदल में उन्हें जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग की भी जिम्मेदारी मिली है. स्वयं को ‘बुलडोजर’ करार देते हुए गडकरी ने कहा कि उनका मंत्रालय और सरकार निरंतर वाहनों के विद्युतीतरण पर काम कर रही है.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं बुलडोजर हूं. मैं पेट्रोल, डीजल को रोकना चाहता हूं….मैं बिजली पर आधारित परिवहन को लेकर प्रतिबद्ध हूं. मेरा मिशन, मेरा सपना है कि सार्वजनिक परिवहन बिजली पर चले.’’
Bureau Report
Leave a Reply