लखनऊ: तकनीकी खराबी और समाजवादी पार्टी के विरोध प्रदर्शन के बीच लखनऊ मेट्रो के पहले दिन का सफर जारी है. सुबह पहले तकनीकी खराबी आई, जिसके कारण यात्रियों को बीच ट्रैक पर उतारकर गंतव्य तक पहुंचाया गया.
इसके बाद ट्रांसपोर्ट नगर पर समाजवादी पार्टी की नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन को देखते हुए एहतियातन स्टेशन को बंद कर दिया गया.
हंगामा बढ़ने के बाद पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा. थोड़ी देर बाद सपा के कार्यकर्ता खदेड़ दिए गए. कई प्राइवेट गाड़ियों से सपाई भेजे गए. कुछ सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है.
दरअसल मेट्रो के उद्घाटन से पहले ही समाजवादी पार्टी और उसके कार्यकर्ताओं में श्रेय को लेकर होड़ मची हुई है. ये लगातार बैनर पोस्टर, नारेबाजी और सिग्नेचर कैंपेन करते हुए साबित करने की कोशिश में हैं कि लखनऊ मेट्रो अखिलेश यादव की देन है.
Leave a Reply