नईदिल्ली: बिहार की राजधानी पटना के प्रतिष्ठित पटना कॉलेज परिसर में शनिवार को हॉस्टल आवंटन को लेकर हुए विवाद के बाद छात्रों के दो गुटों में भिड़ंत हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि हिंसक छात्रों ने पटना कॉलेज के प्रिंसिपल के चैंबर के पास बमबारी कर दी. इसके बाद पूरे कॉलेज परिसर में दहशत का माहौल पैदा हो गया. कॉलेज परिसर में मौजूद पुलिस की सूचना पर नजदीकी थाने से पुलिस बल को बुलाया गया, जिसके बाद कॉलेज में स्थिति सामान्य हो पाई. पुलिस के हवाले से टीवी चैनलों में कहा जा रहा है कि मिंटो हॉस्टल में छात्रों का विवाद शुरू हुआ. झगड़ा इतना बढ़ या कि मारपीट होने लगी. इसी दौरान छात्रों के किसी गुट ने बम बलास्ट कर दिया. गनीमत रही कि इस घटना में कोई भी छात्र हताहत नहीं हुए हैं.
हालात बिगड़ने पर किसी छात्र ने प्रिंसिपल के चैंबर के पास बम फेंक दिया. प्रिंसिपल के चैंबर के पास से एक जिंदा बम को भी बरामद किया गया है. पुलिस ने पूरे कॉलेज परिसर को अपने कब्जे में ले लिया है. साथ ही बमबारी करने वाले छात्र की तलाश में जुट गई है. इस मामले में कॉलेज प्रशासन ने चुप्पी साध ली है.
मालूम हो कि पटना कॉलेज पटना विश्वविद्यायलय से संबद्ध है. पिछले कुछ साल से यहां छात्रों के बीच झड़प सामान्य बात हो गई है. यह कॉलेज राज्य का सबसे प्रतिष्ठित आर्ट्स कॉलेज माना जाता है.
Bureau Report
Leave a Reply