जयपुर: पहलू खान के बेटे इरशाद का कहना है कि राजस्थान की सीआईडी सीबी ने भले ही उनके पिता के हत्यारोपियों को क्लीनचिट दे दी हो पर वे हार नहीं मानने वाले हैं. जिंदा रहने और न्याय मिलने तक वे लड़ते रहेंगे. हमें अदालत से न्याय की उम्मीद है.
राजस्थान सरकार ने ठीक नहीं किया. हम उम्मीद लगाए बैठे थे कि हमें न्याय मिलेगा, लेकिन यह नहीं पता था कि सरकार ये चाल चलेगी. इरशाद ने कहा कि जरूरत पड़ी तो इस बारे में मेवात में पंचायत भी की जाएगी.
उधर, इस मामले में राजनीतिक प्रतिक्रिया भी मिलनी शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता शकील अहमद ने कहा है कि पहलू की हत्या हो गई पर किसने किया ये पता नहीं चल रहा है, राजस्थान सरकार का ऐसा कहना ठीक नहीं है.
राजस्थान के गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि पुलिस ने सबूतों के आधार पर जांच की. पुलिस ने कोर्ट में सबूत रखे थे. कोर्ट ने ही बरी किया. कटारिया ने कहा कि पहलू खान का परिवार ऊपरी अदालत में इसके खिलाफ चुनौती दे सकता है. कोर्ट जो फैसला देगी, सरकार को मान्य होगा.
उधर, राजस्थान के श्रम मंत्री जसवंत यादव ने कहा कि कार्यकर्ताओं को न्याय मिला, वे मौके पर मौजूद नहीं थे. अलवर के एसपी राहुल प्रकाश ने कहा है कि विडियो फुटेज में ये आरोपी नहीं थे. क्लीन चिट का आधार मौके पर मौजूद गवाहों का बयान भी रहा.
Bureau Report
Leave a Reply