पाकिस्तान ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय चौकियों पर की फायरिंग.

पाकिस्तान ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय चौकियों पर की फायरिंगजम्मू: पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय चौकियों पर फायरिंग की. मेंढर सेक्टर के देबराज, कृष्णा घाटी और ईशापुर में सीमा पार से सुबह करीब सवा 10 बजे गोलीबारी शुरू हुई. इसके बाद सीमा पर तैनात भारतीय सैनिकों ने भी जवाबी कार्रवाई की. खबर लिखे जाने तक दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी जारी थी. इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इससे पहले 7 सितंबर को 10 मिनट तक चली पाकिस्तानी गोलीबारी में भारतीय सेना के लिए काम करने वाले दो कुली जख्मी हो गए थे.
 
एक अधिकारी ने बताया कि कृष्णा घाटी सेक्टर में 1 सितंबर को अग्रिम चौकियों पर नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान की गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल के सहायक उपनिरीक्षक कमलजीत सिंह घायल हो गए थे. उन्हें प्राथमिक उपचार मुहैया कराया गया और चौकी से ले जाया गया लेकिन गंभीर रूप से घायल होने के कारण उनकी मौत हो गई.
 
पाकिस्तानी सैनिकों ने 4 सितंबर को भी पुंछ जिले के देगवार और मलदालयन इलाकों में दो बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया था.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*