येरूशलम: फलस्तीन के एक बंदूकधारी ने पश्चिमी तट पर बस्ती में इजरायली सुरक्षा बलों पर गोलीबारी कर दी. इस घटना में तीन कर्मियों की मौत हो गई और एक अन्य जख्मी हो गया. हालांकि बंदूकधारी को भी मार गिराया गया है. पुलिस ने कहा ‘‘एक आतंकवादी फलस्तीनी मजदूरों के साथ हर अदार के पिछले दरवाजे पर पहुंचा जहां से वे प्रवेश करते हैं. उसने बंदूक निकाली और वहां तैनात सुरक्षा बलों पर गोलीबारी कर दी.’’
उन्होंने कहा ‘‘हमले में तीन इजरायलियों की मौत हो गई, जबकि एक जख्मी हो गया. आतंकवादी को मार दिया गया है.’’ पुलिस ने बाद में कहा कि घायल फलस्तीनी की अपने जख्मों की वजह से मौत हो गई.
यरूशलम के एक अस्पताल ने बताया कि घायल इजरायली को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था. मरने वालों में एक युवक की उम्र 20 साल थी. वहीं अन्य दो 30 की उम्र के आसपास थी. इस हमले की राष्ट्रपति और अन्य नेताओं ने आलोचना की.
Bureau Report
Leave a Reply